बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले सियासी पारा चरम पर है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही गठबंधन आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक चुके हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किशनगंज में आयोजित जनसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा प्रहार किया। राहुल गांधी ने अपने भाषण में ‘वोट चोरी’ को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “हमने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में सबूत दिखाए, लेकिन मोदी, शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया।”
राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “वोट चोरी को रोकना सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि बिहार के हर युवा, किसान और मजदूर की जिम्मेदारी है। BJP के लोग बूथ पर ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करेंगे, लेकिन नाव का समय है—आप सब सावधान रहिए।”
राहुल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश की जनता की आवाज से डरते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने “हिंदुस्तान की आत्मा से चोरी” की है। राहुल गांधी का कहना था कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए चुनावी धांधली का सहारा ले रही है, जबकि गरीब, किसान और बेरोजगार युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है।
VVPAT घोटाले पर अखिलेश सिंह का बड़ा हमला.. मीसा भारती ने कहा- जनता का रुझान तेजस्वी की ओर
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ वोटरों में से 25 लाख फर्जी वोटर थे, जो बीजेपी को जिताने की साजिश का हिस्सा हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “मोदी सिर्फ अडानी और अंबानी से बात करते हैं, आम जनता से नहीं। उन्हें किसानों, मजदूरों और युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है।”
बिहार के विकास पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “कभी नालंदा यूनिवर्सिटी के नाम से बिहार ज्ञान की राजधानी था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। हमारी सरकार बनने पर बिहार में फिर से दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।” उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनती है, तो बिहार शिक्षा और उद्योग दोनों में नया अध्याय लिखेगा।
उन्होंने नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि “आज बिहार में जो सामान बिकता है, वह चीन, वियतनाम या कोरिया में बनता है। लेकिन जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो बिहार का अपना ब्रांड होगा—‘Made in Bihar’। यहां के मक्का, मखाना, आम और पाइनएप्पल को फूड प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए सीधे बाजार तक पहुंचाया जाएगा।”






















