बिहार में चुनावी संग्राम जैसे-जैसे अपने निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासी हमलों का सिलसिला और तेज होता जा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा आज सुबह की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस और घोषणाओं पर अब जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने तीखा पलटवार किया है। संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (X)’ पर तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ही झूठ फैलाने से हुई हो, जिनका इतिहास “नौकरी के बदले जमीन” जैसे घोटालों से जुड़ा रहा हो, उनके किसी भी झांसे में बिहार की जनता नहीं आएगी।
संजय झा ने लिखा कि तेजस्वी यादव को पहले तथ्यों की सच्चाई समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के तहत अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। झा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह राशि “उधार” या “ऋण” नहीं बल्कि आर्थिक सहायता है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दी जा रही है।
जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह दावा कि यह राशि चुनाव के बाद वसूली जाएगी, पूरी तरह भ्रामक और झूठा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सहयोग देना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। राज्य सरकार महिलाओं को न केवल प्रारंभिक सहायता दे रही है, बल्कि उनके व्यवसाय शुरू करने के बाद ₹2 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की भी व्यवस्था की गई है।






















