मोहनिया। राजद के वरिष्ठ नेता व तरैया के राजद प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह (Shailendra Pratap Singh campaign) ने शनिवार को महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है और अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
तेजस्वी यादव को मिली ‘CM की कुर्सी’.. जन्मदिन से पहले बड़ा तोहफा
श्री सिंह ने मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कठेज, पिपरा, सहमुता, हरनाथपुर और अहिनौरा सहित कई गांवों में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रवि शंकर पासवान के पक्ष में जनसंपर्क किया। वहीं, रामगढ़ विधानसभा के डरवन, कनपुरा, चितहा, पटकवालिया, बहपुरा और सिसौरा गांवों में उन्होंने राजद प्रत्याशी अजीत सिंह के समर्थन में प्रचार किया। इन दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है।

जनसंपर्क के दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में रोजगार, शिक्षा और किसानों के हित में नीतिगत बदलाव की नई शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं के भरोसे का प्रतीक हैं और उनकी सरकार बनने पर बिहार में विकास और न्याय की नई दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि राजद का संकल्प बिहार को बेरोजगारी और पलायन से मुक्त करने का है। तेजस्वी यादव का विजन ही अब बिहार की नई ताकत है।
ग्रामीण इलाकों में शैलेंद्र प्रताप सिंह के इस जनसंपर्क अभियान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने कहा कि वे बदलाव चाहते हैं और इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाना जनता का जनादेश होगा।






















