बिहार की राजनीति में कांग्रेस ने अपना सियासी दांव खेल दिया है! प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना एयरपोर्ट पर ‘कांग्रेस की B टीम’ वाले तंज का जवाब देते हुए ऐलान किया कि इस बार कांग्रेस जनता की A टीम बनकर चुनाव लड़ेगी। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे!
‘RJD से हमारे रिश्ते अटूट!’ – राजद का पलटवार
कांग्रेस के इस नए ऐलान पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “लालू यादव और सोनिया गांधी के रिश्ते काफी अच्छे हैं। कौन क्या बोलता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं!” यानी कांग्रेस भले ही ‘A टीम’ की बात कर रही हो, लेकिन राजद को भरोसा है कि गठबंधन की गाड़ी आगे भी पटरी पर दौड़ेगी।
‘नीतीश सरकार खटारा से भी बदतर!’ – कांग्रेस का तीखा हमला
पटना में ‘संविधान बचाओ, बिहार बचाओ’ कार्यक्रम में पहुंचे कृष्णा अल्लावरु ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार की डबल इंजन सरकार खटारा से भी गई गुजरी है! जनता को पूछना चाहिए कि 20 साल में क्या किया?” वहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलों पर भी कांग्रेस नेता ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “यह नीतीश कुमार और NDA जानें। लेकिन अगर कोई जनता के लिए अच्छा काम करेगा, तो हम उसका राजनीति में स्वागत करेंगे।”
जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से सीट बंटवारे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “अभी इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है। फिलहाल कुछ नहीं कहूंगा।”