बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिवान जिले के रघुनाथपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। बारिश की बौछारों के बावजूद सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। पूरा मैदान “योगी-मोदी जिंदाबाद” और “जय श्री राम” के जोशीले नारों से गूंज उठा। योगी ने अपनी स्पीच में विपक्षी महागठबंधन, खासकर RJD पर तीखा प्रहार किया और NDA सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विकास और सुरक्षा का आह्वान किया।
योगी ने कहा, “बिहार में कुछ ताकतें ‘माफिया राज’ और ‘जंगल राज’ को फिर से लाना चाहती हैं, लेकिन हम इन्हें कुचल देंगे। NDA सरकार में अराजकता के लिए जीरो टॉलरेंस है।” उन्होंने RJD पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।
सिवान को पूर्व RJD सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता है। योगी ने बिना नाम लिए शहाबुद्दीन के बेटे और RJD प्रत्याशी ओसामा शहाब का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “RJD ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसका परिवार अपराध से जुड़ा है। सिवान के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि RJD शासन में एसिड अटैक जैसे जघन्य अपराध हुए थे। ऐसे तत्वों को सत्ता में आने न दें।”योगी ने कहा कि यह चुनाव विकास बनाम माफिया के बीच की लड़ाई है। उन्होंने NDA के स्लोगन ‘सबका साथ, सबका विकास’ की तुलना RJD के पुराने नारे ‘सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास’ से की। इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की समृद्धि, युवाओं के रोजगार और नक्सलवाद उन्मूलन का जिक्र किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प का उल्लेख किया।






















