जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं, राज्य की राजनीति गर्म होती जा रही है। एक ओर महागठबंधन अपने चुनावी समीकरणों को साधने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर हमला तेज कर दिया है। इसी क्रम में बिहार बीजेपी ने एक व्यंग्यात्मक वीडियो जारी कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो बड़े चेहरों — लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव — को आड़े हाथों लिया है।
“गैंग्स ऑफ घोटालेबाज” नामक वीडियो ने मचाई हलचल
इस वीडियो का शीर्षक है — “गैंग्स ऑफ घोटालेबाज”। इसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव को चारा घोटाला और जमीन घोटाले के संदर्भ में दर्शाया गया है। लगभग तीन मिनट की इस क्लिप में एक तंज भरा गीत चल रहा है, जो दोनों नेताओं पर व्यंग्य कसता है।
वीडियो के साथ बीजेपी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि “घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता, जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।”
1. चारा घोटाला:
यह घोटाला बिहार के पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े से जुड़ा है। इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दिया जा चुका है और वह जेल की सजा भी काट चुके हैं। यह घोटाला लगभग 950 करोड़ रुपये का बताया जाता है।
2. जमीन के बदले नौकरी घोटाला:
इस मामले में रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले लोगों की जमीन लेने का आरोप है। इसमें लालू परिवार के कई सदस्य, जिनमें तेजस्वी यादव भी शामिल हैं, ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में हैं।
चुनावी रणनीति में डिजिटल हमला: बीजेपी की सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी
2025 के विधानसभा चुनाव से पहले BJP का यह वीडियो एक चुनावी हथियार बन सकता है। जहां महागठबंधन विकास और सामाजिक न्याय की बात कर रहा है, वहीं बीजेपी घोटाले, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को मुख्य मुद्दा बना रही है।