भारतीय उद्यमी संघ के अध्यक्ष एवं बिहार उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक कुमार को क़तर के भारतीय प्रवासियों ने आमंत्रित कर 14 अप्रैल 2025 को क़तर के राजधानी दोहा में अपने चैप्टर की शुरूआत की, साथ ही दोहा स्थित अल थमामा में भारतीय उद्यमी संघ एवं बिहार उद्यमी संघ के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस चैप्टर का उद्देश्य भारतीय उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स को दोहा के तेजी से उभरते बाजार से जोड़ना है, जिससे भारत और कतर के उद्यमी समुदायों के बीच सहयोग और व्यापार के नए अवसर उत्पन्न किए जा सकें।

इस अवसर पर कई उद्यमी, उद्योग विशेषज्ञ, निवेशक, और स्टार्टअप प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा, ” यह चैप्टर दोनों देशों के उद्यमियों के लिए एक मजबूत सेतु का कार्य करेगा। यह पहल भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर विस्तार करने और दोहा जैसे रणनीतिक बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में मदद करेगी “
इस चैप्टर के माध्यम से भारतीय उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स को स्थानीय साझेदारों, निवेशकों और सलाहकारों से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें नई संभावनाओं की पहचान करने और व्यापार को विस्तार देने में सहायता मिलेगी। साथ ही कतर स्थित भारतीय दूतावास के लोगों से भी संघ के सदस्यों ने मुलाकात की और भारत और कतर के बीच में उद्योग निवेश एवं एक्सपोर्ट इंपोर्ट को बढ़ाने की बात की

गौरतलब हो कतर में करीब 28 लाख की जनसंख्या में से करीब 8 लाख भारतीय हैं इसके चलते दोनों देशों में स्टार्टअप एक्सचेंज के साथ-साथ उद्योग को बढ़ावा मिलने की आपार संभावनाएं हैं। इस पहल के तहत भारतीय उद्यमी संघ एवं बिहार उद्यमी संघ निकट भविष्य में बिजनेस मीटिंग्स, नेटवर्किंग इवेंट्स और स्टार्टअप शोकेस का आयोजन भी करेगा।
यह यात्रा भारतीय उद्यमी संघ एवं बिहार उद्यमी संघ के वैश्विक पहुंच की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो भारतीय उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय पारिस्थिति की तंत्र से जोड़ने का प्रयास है, ताकि नवाचार, तकनीकी विकास और सतत विकास के नए अवसर खोच जा सकें।
लॉन्च इवेंट में अभिषेक कुमार ने कहा, ‘यह नया चैप्टर भारत की उद्यमशीलता की ऊर्जा को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, दोहा में नवाचार के प्रति बढ़ती रुचि और हेल्थ एवं एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी में भारत की अपार संभावनाओं को देखते हुए हम एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बना रहे हैं जहाँ विचार, निवेश और समावेशी विकास को प्रोत्साहन मिलेगा “
अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और अन्य प्रमुख भागीदारों से मुलाकात की और रणनीतिक साझेदारी, निवेश के अवसरों और ज्ञान आदान-प्रदान पर चर्चा की। भारतीय उद्यमी संघ एवं बिहार उद्यमी संघ का दोहा चैप्टर उन भारतीय स्टार्टअप्स के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा जो मध्य पूर्व में विस्तार की योजना बना रहे हैं। यह मार्गदर्शन, वित्तपोषण के अवसर और अंतरराष्ट्रीय पहचान प्रदान करेगा।
सीएम नीतीश कुमार पहुंचे एयर शो देखने.. एयरफोर्स के लड़ाकू विमान का आसमान में दिखा करतब
साथ ही यह क़तर के निवेशकों को भारत के नवाचार-आधारित क्षेत्रों में रुचि लेने के लिए प्रेरित करेगा, विशेषकर स्वास्थ्य सेवा और कृषि स्थिरता से जुड़े वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में, मेंटरशिप और संसाधनों के माध्यम से उभरते उद्यमियों को एक वैश्विक नेटवर्क से जोड़ता है और उन्हें टिकाऊ और प्रभावशाली उद्यम खड़ा करने में मदद करता है। भारतीय उद्यमी संघ एवं बिहार उद्यमी संघ सभी निवेशकों और संस्थाओं को इस रोमांचक वैश्विक यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है।