Bihar EVM Controversy: बिहार की राजनीति एक बार फिर ईवीएम विवाद के इर्द-गिर्द घूमने लगी है। राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के उस दावे के बाद सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईवीएम में पहले से 25 हजार वोट ‘सेट’ थे। यह बयान आते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की नई लड़ाई छिड़ गई।
नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने इस दावे को निराधार बताते हुए तीखा पलटवार किया और कहा कि राजद अब चुनावी हार का जिम्मा उठाने से बचने के लिए विधवा विलाप कर रहा है। उनके अनुसार, जनता ने इस चुनाव में विपक्ष को स्पष्ट संदेश दे दिया है, लेकिन राजद और उसके सहयोगी इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए की जीत नीतीश कुमार की सादगी, कामकाज और जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ईवीएम को निशाना बना रहा है। उनका कहना है कि जब विपक्ष तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश या कर्नाटक जैसे राज्यों में जीत हासिल करता है, तो ईवीएम पूरी तरह सही होती है, लेकिन बिहार में हारते ही मशीनों पर सवाल उठने लगते हैं।
चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष एक तरफ जनादेश को नहीं मान रहा और दूसरी तरफ जनता की नब्ज को पढ़ने में नाकाम रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद को इस बात की उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी बड़ी संख्या में वोटर एनडीए के पक्ष में खड़े होंगे।
इसी बीच, प्रशांत किशोर के उस बयान ने भी राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि राज्य सरकार महिलाओं को 2 लाख रुपये दे देती है, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अशोक चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में कभी ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे बदनामी हो। उन्होंने दावा किया कि यह वादा सिर्फ चुनावी जुमला नहीं बल्कि एक प्रतिबद्धता है। महिलाओं को पहले 10 हजार मिले हैं और अब 2 लाख देने की प्रक्रिया भी तय है।
एनडीए के भीतर कथित मतभेदों पर भी चौधरी ने सफाई दी। हाल के दिनों में विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा और जदयू के बीच तनातनी की चर्चा तेज हो गई थी। लेकिन चौधरी ने कहा कि न एनडीए में कोई तनाव है और न ही किसी पद को लेकर विवाद। उन्होंने साफ किया कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और विपक्ष जितनी भी अफवाहें फैलाए, उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।






















