Bihar Flood: बिहार में सक्रिय मानसून ने गया जिले में भारी तबाही मचाई है। लगातार 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश के कारण शेरघाटी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण पुल पूरी तरह बह गया, जबकि गया-कोडरमा रेलवे सेक्शन में पहाड़ी से खिसककर आए मलबे ने रेल परिचालन को घंटों के लिए ठप कर दिया।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान
शेरघाटी उपमंडल के पलकिया, शेरपुर और फतेहपुर गाँवों को जोड़ने वाला पुल मोरहर नदी के उफान पर आए पानी में बह गया। इससे आसपास के 15 गाँवों का संपर्क टूट गया है। वहीं इमामगंज प्रखंड के पकरी गुरिया गाँव में बाढ़ (Flash Flood) के पानी ने धान की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया, जिससे सैकड़ों किसानों का सालभर का परिश्रम पल भर में डूब गया।
रेलवे ट्रैक पर मलबा: 7 घंटे तक ठप रहा ट्रेन परिचालन
गया-कोडरमा रेलवे खंड में बसकटवा-यदुग्राम घाटी क्षेत्र में रात 11 बजे पहाड़ी से अचानक खिसककर आए मलबे ने अप लाइन को पूरी तरह जाम कर दिया। इस आपात स्थिति में रेलवे ने तुरंत प्रभावित क्षेत्र में सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया।
प्रभावित हुईं प्रमुख ट्रेनें:
- देहरादून एक्सप्रेस (3010 डाउन)
- हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
- धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस
- नेताजी हावड़ा-कालका मेल
- गंगा-दामोदर एक्सप्रेस
रेलवे टीम और आरपीएफ कर्मियों की रातभर चली मेहनत के बाद सुबह 6 बजे अप लाइन और रात 2 बजे डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हो सका।
मौसम विभाग का अलर्ट
पटना मौसम केंद्र (Patna Meteorological Center) ने अगले 48 घंटों के लिए गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।