बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के तहत शुक्रवार को जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र (217) में एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज ने समर्थकों के जोश और नारेबाजी के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय के बाहर हजारों कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा इलाका “ऋतुराज जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में ऋतुराज ने कहा कि वे घोसी की जनता के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतरे हैं और अगर जनता ने भरोसा जताया, तो वे क्षेत्र के विकास, युवाओं के रोजगार और शिक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा — “घोसी की धरती ने हमेशा मेहनतकश लोगों को जन्म दिया है। मैं इस धरती का बेटा हूं और इस क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाना मेरा सपना है। युवाओं को रोजगार के अवसर और किसानों को स्थायी सहयोग देना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”
जमालपुर से JDU प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन में पहुंचे ललन सिंह.. बोले- NDA की बनेगी सरकार
ऋतुराज ने हाल ही में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि कई सड़कों और गांवों में भारी नुकसान हुआ, जिनकी मरम्मत अब तक नहीं की गई। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर मौका मिला तो एनडीए सरकार के सहयोग से बाढ़ समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा और इलाके में ऐसी मजबूत संरचनाएं बनाई जाएंगी जो आने वाले वर्षों तक सुरक्षित रहें।
नामांकन स्थल पर माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहा। जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत, ढोल-नगाड़ों की थाप और जोश से लबरेज समर्थकों की भीड़ ने इसे शक्ति प्रदर्शन का रूप दे दिया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।






















