Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर तीखे आरोप-प्रत्यारोप के दौर में है। भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल और गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के बीच पुराना विवाद अब खुले टकराव में बदल चुका है। गुरुवार को गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ही पार्टी के सांसद पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि अजय मंडल को वह अपना सांसद नहीं मानते और उन पर चालीस बीघा जमीन पर अफीम की खेती करने, हत्या में शामिल होने और शराब कारोबार से जुड़े होने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
गोपाल मंडल ने दावा किया कि अजय मंडल अभी भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक शराब कारोबारी युवक की गोली मारकर हत्या करने और कई अन्य हत्याओं में भी अजय मंडल का हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सही जांच हो जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अजय मंडल एक महिला के साथ लगातार देखे जाते हैं जिसकी पहचान और भूमिका की जांच होनी चाहिए।
यह विवाद उस समय और उग्र हो गया जब कुछ दिन पहले जदयू सांसद अजय मंडल ने एक पार्टी नेत्री के मामले को लेकर विधायक गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर के बाद विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह अपने बयानों पर कायम हैं और उन्हें डराने-धमकाने से पीछे नहीं हटेंगे।
दूसरी ओर, सांसद अजय मंडल ने इन सभी आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल की भाषा और बयानबाजी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रही है और पार्टी आलाकमान से उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग करेंगे। अजय मंडल ने साफ किया कि उन्होंने अभी केवल एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन जल्द ही मीडिया के सामने आकर विस्तार से जवाब देंगे।






















