बिहार के बेगूसराय में शनिवार को एक साथ पति-पत्नी की अर्ती उठी। शादी में साथ जीने-मरने की कसम इस तरह खाई की दोनों की मौत भी एक ही जगह पर एक ही साथ हुई। दरअसल, शनिवार को शौचालय की टंकी में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। पैर फिसलने से महिला का पति टंकी में गिर गया। पति को बचाने के लिए गई पत्नी की भी दम घुटने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के परोड़ा पंचायत स्थित महेशपुरा गांव का है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी शंभू सहनी (35) और शंभू सहनी की पत्नी मुन्नी देवी (32) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर पैर फिसलने से शंभू सहनी शौचालय के टैंक में गिर गए।
सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पैर फिसलने से पति शंभू सहनी गिर गए। पति को गिरता देखकर उसे बचाने पत्नी मूर्ति देवी भी शौचालय टैंक में गिर गई। जिसमें दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद टंकी सफाई करने वाले ट्रैक्टर के चालक ने दोनों को गिरा देखा।
चालक के हल्ला करने पर लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब-तक मौत हो चुकी थी। मृतक के बेटे विशाल ने बताया कि सफाई के दौरान एक ट्रैक्टर मलवा निकालकर ट्रैक्टर चालक फेंकने चला गया था। इसी बीच पिता टैंक देख रहे थे कि अचानक पैर फिसल गया। पैर फिसलने से शौचालय के टंकी में गिर गए।
पिता को गिरता देख बेटे ने हाथ पकड़ कर बाहर खींचना चाहा। लेकिन, वह भी शौचालय की टंकी में जा गिरी। घर के पीछे में शौचालय बनाया गया है। गिरने के समय कोई देख नहीं सका। सफाई करने वाला ट्रैक्टर आया, तो ड्राइवर ने देखा कि दोनों शौचालय के टैंक में गिरे पड़े हैं।
हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दोनों बाहर निकालकर छौड़ाही पीएचसी लाए गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने परिवार को सांत्वना दी। सूचना मिलते ही पहुंची छौड़ाही पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि परोड़ा पंचायत के महेशपुरा गांव में शौचालय के सेप्टिक टैंक में गिरने से पति-पत्नी के मौत होने की सूचना मिली थी। परिजन और ग्रामीण दोनों को इलाज के लिए छौड़ाही पीएचसी लाए, लेकिन दोनों की मौत हो गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।