बिहार सरकार ने तीन आईएएस की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इसमें एक आईएएस का तबादला किया गया है। जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार उद्योग विभाग के निदेशक (तकनीकी ) संजीव कुमार का तबादला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के अपर सचिव के पद पर किया गया है।
वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस कुंदन कुमार को बिहार फाउंडेशन के सीईओ और निवेश आयुक्त मुम्बई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

