बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कैमूर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो गंभीर मामले सामने आए हैं. 8 अक्टूबर 2025 को भभुआ जगजीवन स्टेडियम में एक जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसके उद्घाटन समारोह में आचार संहिता के उल्लंघन किया गया था. जिसके बाद दो स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
तेजप्रताप यादव का बयान, महुआ से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव
अंचलाधिकारी, भभुआ थानाध्यक्ष ने भभुआ थाना को जो पत्र लिखा है, उसके मुताबिक, हाथों में स्कूल के बैनर पकड़े कुछ बच्चों के कपड़ों और बैनरों पर ‘माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार’ का फोटो (मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का लोगो) लगा हुआ था. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, कैमूर ने इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का स्पष्ट संकेत माना है.
दूसरा मामला जन सुराज पार्टी के प्रचार से जुड़ा है. 10 अक्टूबर 2025 को नगर परिषद भभुआ के वार्ड-13 के ममता मेडिकल वाली जमीन की दीवार पर जन सुराज पार्टी के प्रचार में कुछ लिखा था. अंचलाधिकारी ने पुलिस को सूचित किया है कि आचार संहिता लागू होने के 12 दिन बाद भी इसे हटाया नहीं गया, जो कि नियमों का उल्लंघन है. इस मामले में जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष (कैमूर), आनंद कुमार सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग की गई है.





















