जमुई, बिहार: बिहार के जमुई जिले में मोहर्रम के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना चौक के पास हुई घटना
रविवार को मोहर्रम के 10वें दिन जमुई शहर के विभिन्न मोहल्लों से अखाड़ा (जुलूस) निकाला गया। भछियार मोहल्ले के जुलूस में एक युवक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए। स्थानीय लोगों ने युवक को डांट-फटकार कर जुलूस से अलग किया, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था।
पुलिस ने शुरू की जांच
जमुई पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए युवक की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही युवक को हिरासत में लिया जाएगा। हालांकि, जुलूस के दौरान पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं गया।
मोहर्रम जुलूस में उत्साह का माहौल
इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाले गए जुलूस में शहर के थाना चौक, महिसौड़ी और खैरा मोड़ पर भीड़ उमड़ी। युवाओं ने सिपल (धार्मिक प्रतीक) घुमाया और शहादत पर आधारित गीत गाए। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन फिलिस्तीन झंडे वाली घटना ने विवाद खड़ा कर दिया।