बिहार की सियासत इन दिनों और अधिक गर्माती जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। ताज़ा मामला मधुबनी का है, जहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर सीधा हमला बोला। उन्होंने उन्हें ‘कनफुकवा’ बताते हुए सवाल दागा कि आखिर वह किसके इशारे पर बिहार में राजनीति कर रहे हैं।
Bihar Politics: पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को जननायक कहने पर भड़के दिलीप जायसवाल..
मनीष वर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर गांधी का पोस्टर लगाकर खुद को ज्ञानी दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन दिनभर केवल सबको चुनौती देते रहते हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या प्रशांत किशोर शराब कंपनियों से पैसा लेकर कैंपेन चला रहे हैं? वर्मा ने कहा कि “गांधी जी का पोस्टर लगाकर शराब बेचने की घोषणा करना कैसी राजनीति है? क्या भाड़े के लोगों को इकट्ठा कर लोकतंत्र का हरण करना चाहते हो? आखिर तुम्हारी औकात क्या है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हो।”






















