बिहार की राजनीति (Bihar Political Update) आज एक बार फिर तेज हलचलों से गुजर रही है। राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आवास पर सुबह से ही हलचल बढ़ गई है। जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी और श्रवण कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए विशेष रूप से पहुंचे, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों ने और रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधायकों और मंत्रियों के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है।
आज अमित शाह आएंगे पटना.. CM नीतीश के साथ तय करेंगे मंत्रियों के नाम !
नीतीश कुमार के आवास पर बुलायी गई जदयू विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित है, जिसमें वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अंतिम निर्णय लिया जाना माना जा रहा है। कई विधायक और मंत्री आवास पहुंचते हुए यही दोहराते दिखाई दिए कि उनका नेतृत्व स्पष्ट है और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और अंतिम पसंद नीतीश कुमार ही हैं। पार्टी विधायकों ने दावा किया कि बैठक में नीतीश कुमार को एकमत से नेता चुना जाएगा और इसी आधार पर सरकार गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा कि जब बिहार की जनता उत्साहित है तो हमारा उत्साहित होना तो स्वभाविक है। वहीं नई सरकार में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर रजक ने कहा कि इसका फैसला सीएम नीतीश कुमार करेंगे। विधायक दल की बैठक से पहले जेडी(यू) नेता मनोरमा देवी ने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है। हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी हैं और वे सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे। जदयू नेता मनोज यादव ने कहा कि मैं बांका के लोगों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने विकास को प्राथमिकता दी है।
शपथ ग्रहण के दिन बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था.. देख लीजिए रूट चार्ट
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक है, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। कल गांधी मैदान में 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह है।






















