हर्ष, उल्लास, प्रेम, सद्भावना, सामाजिक समरसता और सौहार्द के त्योहार होली के पावन अवसर पर Insider Live की झारखण्ड-बिहार की टीम ने दर्शकों को शुभकामनाएं दी है। Insider Live की टीम ने कामना की है कि रंगोत्सव के इस पर्व में सभी के जीवन में नयी ऊर्जा, उत्साह, उमंग, सुख, समृद्धि और खुशियों का संचार हो।
Insider Live की टीम ने दी शुभकामनाएं
होली के पावन अवसर पर Insider Live के पटना और रांची के ऑफिस में पूरी टीम ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।साथ ही सभी दर्शकों के सुख समृद्धि की कामना की। वहीं Insider Live की टीम ने भरोसा दिलाया है कि जिस तरह से देश के हर क्षेत्र की खबरों को दर्शकों तक सबसे पहले और सच्चाई के साथ पेश करती आई है। आगे भी करती रहेगी।
एडिटोरियल मैनेजर ने दी बधाई
रंगों के इस त्यौहार होली को लेकर Insider Live के एडिटोरियल मैनेजर राकेश राव ने सामाजिक समरसता के इस पर्व होली को लेकर देशवासियों को बधाई दी हैं। वहीं बिहार-झारखंड की टीम को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान होली फीकी रही थी। लेकिन संक्रमण कम होने पर इस वर्ष लोगों में होली को लेकर खासा उत्साह है। हालांकि उन्होंने कोरोना गाइडलाईन का ध्यान रखते हुए ही होली के पर्व को मनाने का आग्रह किया है और सभी के जीवन में खुशहाली की कामना की है।