Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा वार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा करते हुए लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और राहुल गांधी पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप लगाया।
ललन सिंह ने चारा घोटाले की याद दिलाते हुए कहा कि लालू यादव ने सरकारी खजाने को लूटा और पूरी राजनीति को कलंकित किया। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चारा घोटाले के आरोपियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि जनता का पैसा वापस मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि नौकरी के बदले जमीन लेकर गरीबों का शोषण किया गया। ललन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि “पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। पिता जेल गए, बेटा नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर मजे ले रहा है। मोदी सरकार ने पकड़ लिया और अब भ्रष्टाचारी बौखला रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी तीखा वार किया। उन्होंने राहुल गांधी को “लोकतंत्र के हत्यारे परिवार का युवराज” बताया और इमरजेंसी लागू करने के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराया। ललन सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी फर्जी मतदाताओं और घुसपैठियों के सहारे बिहार में चुनावी राजनीति साधना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल कर्नाटक, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में जीत पर क्यों चुप रहते हैं जबकि बिहार में मतदाता सूची को लेकर अनर्गल आरोप लगाते हैं।
बिहार में फिलहाल मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट लिस्ट पर 1 सितंबर तक सुधार और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। ऐसे समय में फर्जी मतदाता का मुद्दा उठाकर राहुल गांधी पर ललन सिंह ने सीधे तौर पर संवैधानिक मूल्यों को तोड़ने का आरोप लगाया है।
ललन सिंह ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि बिहार की जनता सजग है और सब देख रही है। उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचारियों का ‘सफाया तय’ है और एनडीए सत्ता में मजबूती से लौटेगा। उनका यह बयान न केवल लालू परिवार और कांग्रेस को घेरे में लेने की रणनीति है बल्कि बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए की चुनावी पिच भी तैयार करता है।






















