Lalganj Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सियासत अब पूरी तरह भावनात्मक मोड़ पर पहुंच चुकी है। प्रचार का अंदाज़ बदल चुका है — अब मंचों पर नारे और घोषणाओं की जगह परिवार, विरासत और भावनाओं की अपील ने माहौल को गर्मा दिया है। वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा में शनिवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनू शुक्ला अपनी बेटी शिवानी शुक्ला के समर्थन में मंच से भावुक हो गईं।
सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार, डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बने
जनसभा में समर्थकों ने जैसे ही “मुन्ना शुक्ला जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू किए, अनू शुक्ला की आंखें नम हो गईं। उन्होंने रोते हुए कहा, “मुन्ना शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सोच, सेवा और जनसंपर्क की भावना आज भी जिंदा है। मेरी बेटी शिवानी उसी विरासत को आगे बढ़ाने आई है। उसे भी वही स्नेह, वही भरोसा और वही आशीर्वाद दीजिए जो आपने मुन्ना जी को दिया था।” अनू शुक्ला की भावुक अपील ने सभा में मौजूद भीड़ को भावनाओं में डुबो दिया। समर्थकों के नारे और तालियों के बीच शिवानी शुक्ला ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने पिता की अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए मैदान में हैं।
लालगंज विधानसभा सीट हमेशा से ही चर्चाओं में रही है। यह सीट बाहुबल, भावनाओं और राजनीतिक प्रभाव के मेल का प्रतीक मानी जाती है। इस बार यह सीट और भी दिलचस्प इसलिए बन गई है क्योंकि एक ओर RJD से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी मैदान में हैं, तो दूसरी ओर NDA प्रत्याशी विकास और स्थिरता के नाम पर वोट मांग रहे हैं।






















