बिहार के पूर्व सांसद और जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) राजनीति छोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी है। 22 फरवरी को फेसबुक पर लाइव आकर पप्पू यादव ने कहा कि हंस दाना चुग रहा और कौआ मोती खा रहा है। किसानों की हत्या करने वाले अब नेता बने हुए हैं। साथ ही लाइव के शुरुआत में उन्होंने दु:खी मन से बात करते हुए कहा था कि अब राजनीति छोड़ देने का मन करता है और मानवता की सेवा करने का दिल करता है।
हमारा लोकतंत्र पड़ा कमजोर !
जाप सुप्रीमो ने बताया की उन्हें तकलीफ होती है कि इस देश में जनता भी जमाखोरों और बेईमानों को चाहती है। केवल बईमान लोग ही इस देश को चला रहे है। वहीं राम रहीम को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि जिस बाबा पर बलात्कार करने समेत अनेक आरोप हैं उसे सुरक्षा देने की बात कही जा रहीं है। साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या हमारा लोकतंत्र अब कमजोर पड़ गया है? या हमारा संविधान कमजोर हो चूका है?
भोली भली जनता से लूट
जाप सुप्रीमो ने बताया की भारत के 90 प्रतिशत बाबा के पास अथाह संपति है, वह जमकर पैसे कमा रहे है और भोली भली जनता को लूट रहे है। साथ ही सुशासन सरकार से सवाल करते हुए कहा की आखिर क्या कारण है कि बाबा लोग ही सिस्टम को और लोकतंत्र को चला रहे हैं? साथ ही उन्होंने कहा कि क्या इन बाबाओं के खिलाफ जिहाद नहीं होनी चाहिए? फिर क्यों इन्हें चुनाव के लिए पैरोल दिया गया इन निर्लज्ज को तो फांसी होनी चाहिए थी। जिनकी हमारी बहन-बेटियों पर गन्दी नजर हो उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए, उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा नहीं देनी चाहिए. साथ ही पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि मुसरीघरारी के मामले को गंभीरता पूर्वक ले. यहां की घटना माफ करने लायक नहीं है।