सोशल मीडिया (social media) यानी कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर प्यार का परवान चढ़ा और एक प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी कर ली। जब बात शादी तक पहुंचा तो जान से मारने की धमकी मिलने लगी। लड़की के परिवार वालों ने लड़के और उसके परिवार को खत्म करने की अब धमकियां भी देने लगे हैं। लड़के का नाम रोहित सिंह जबकि लड़की का नाम विभा स्वधा है। लड़का रोहित पटना मनेर का रहने वाला है। वहीं लड़की विभा सीतामढ़ी (Sitamarhi) की रहने वाली है।
शादी के बाद धमकियां
रोहित ने बताया कि हम एक-दूसरे से प्यार करते थें। जब मेरी पत्नी के द्वारा अपने पिता को इस बात की जानकारी दी गई तो फिर इसकी शादी दूसरे जगह तय की जाने लगी। तब आखिर में जाकर हम दोनों ने भागकर शादी कर ली। शादी के बाद धमकियां मुझे मिल रही है। उसमें सीधे यह कहा जा रहा है कि तुम दूसरी जाति के हो और तुमने हमारी जाति को बदनाम किया है। वहीं लड़की का कहना है कि मैंने अपनी मर्जी और खुशी से शादी की है। अब चाहे आंधी आए या तूफान आए हमलोग एक दूसरे के साथ रहेंगे। लड़की ने अपने परिजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि या तो हमारी शादी को स्वीकार कर लें या फिर हमें स्वतंत्र रूप से ज़िंदगी गुजारने दें, नहीं तो हम दोनों गलत कदम लेने को मजबूर हो जाएंगे।

प्रशासन से गुहार
आपको बता दें कि लड़के ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए। लड़के ने कहा कि हमारी जान को खतरा है। हमने कोई जुर्म नहीं किया है, हमने प्यार किया और शादी की है और हम दोनों बालिग है। अगर प्यार करना जुर्म है तो हमें जो सजा दी जाएगी हमें मंजूर होगी। लड़की स्पष्ट शब्दों में लड़की ने कहा कि मुझे अपने पति के साथ रहना है चाहे जो भी हो जाए।
