Mahagathbandhan Bihar Seat Sharing News 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान अपने चरम पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने 40 सीटों की मांग रख दी है, जिससे पूरा समीकरण उलझ गया है। वहीं कांग्रेस और राजद के बीच भी सीटों को लेकर बातचीत का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को 52 से 54 सीटें देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कांग्रेस 60 सीटों से कम पर तैयार नहीं है।
महागठबंधन के इस अंदरूनी असंतुलन ने राजनीतिक हलचल को और बढ़ा दिया है। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने हालांकि बयान दिया कि “महागठबंधन में कोई बड़ी समस्या नहीं है, बस कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं जिन्हें जल्द सुलझा लिया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सहनी अपने हिस्से के सीटों के अनुसार ही उम्मीदवार उतारेंगे। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी को उम्मीद थी कि महागठबंधन में दरार पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा। हम सब मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।”
तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका.. नवादा के दो विधायकों का विधानसभा से इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच देर रात फोन पर बातचीत हुई। इस वार्ता के दौरान सीटों की संख्या पर गहन चर्चा हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने तेजस्वी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों का दावा है कि बातचीत अब 58 सीटों के आसपास फाइनल हो सकती है।
महागठबंधन के भीतर यह गतिरोध ऐसे समय में सामने आया है जब एनडीए पहले से ही अपने उम्मीदवारों की सूची पर काम कर रहा है। राजद, कांग्रेस और वीआईपी के बीच यह तकरार विपक्षी एकता की परीक्षा बन गई है। हालांकि तेजस्वी यादव अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सीधे बातचीत कर अंतिम निर्णय तक पहुंचने की कोशिश में हैं। फिलहाल, राहुल गांधी की ओर से किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।