Bihar Mahagathbandhan: बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का बयान सामने आया है। महागठबंधन घटक दलों की अहम बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है और 15 सितंबर तक सब कुछ साफ हो जाएगा।
सहनी ने बताया कि महागठबंधन के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं और हर सीट पर गहन चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि यह तय किया जा रहा है कि किस सीट से किस दल का उम्मीदवार चुनाव लड़े ताकि जीत की संभावना ज्यादा हो। सहनी ने दोहराया कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है, बल्कि सभी दल एकजुट होकर रणनीति बना रहे हैं।
वीआईपी प्रमुख ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन में समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं। वही अंतिम रूप से सीट बंटवारे की घोषणा करेंगे। सहनी ने कहा कि हमारी मांगें सबको मालूम हैं, लेकिन हमने हमेशा यह भी कहा है कि हमारे लिए सीटों की संख्या उतनी अहम नहीं है, जितना महागठबंधन की मजबूती।
पूर्व मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही महागठबंधन चुनाव मैदान में उतरेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे और उपमुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है। सहनी ने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में औपचारिक घोषणा के बाद महागठबंधन एक मजबूत संदेश देगा।






















