Bihar Mahila Rojgar Yojana: बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास से महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत आज राज्य की 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से 10-10 हजार रुपए की राशि भेजी गई। यह पहल न केवल महिलाओं की आर्थिक मजबूती का आधार बनेगी, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन का नया रास्ता भी खोलेगी।
इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके दोनों डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा कार्यक्रम में देर से पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए टोका और कहा, “आ गए… थोड़ा सा आप लेट से आते हैं।”
इस दौरान लालू यादव पर नीतीश कुमार ने हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के लिए किसी ने कुछ किया था क्या? दो बार हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने इधर-उधर किया था, लेकिन अब सबको कह दिया है कि ऐसा नहीं होगा। राजद वाले बस इधर-उधर करते रहते हैं, जबकि हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है।”
परबत्ता से नीतीश कुमार के विधायक डॉ. संजीव कुमार आज RJD की सदस्यता लेंगे
महिला रोजगार योजना को लेकर सरकार ने राशि वितरण की 14 तिथियां तय की हैं। हर शुक्रवार को इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में रकम भेजी जाएगी। इसका उद्देश्य है कि चरणबद्ध तरीके से अधिक से अधिक महिलाओं तक यह लाभ पहुंचे और वे अपने छोटे-छोटे रोजगार शुरू कर सकें।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 लाख महिलाओं के खातों में सहायता राशि ट्रांसफर की थी। अब बिहार सरकार का यह कदम महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाता है और राज्य में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का संकेत देता है।