Bihar IAS Transfer: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग ने कई आईएएस अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियां सौंपते हुए व्यापक हस्तांतरण सूची जारी की है। इस सूची में कई महत्वपूर्ण जिलों के नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिससे प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी रहे श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय भेजा गया है। बेगूसराय को राजनीतिक और औद्योगिक दृष्टि से अहम जिला माना जाता है, इसलिए उनकी पोस्टिंग को रणनीतिक कदम माना जा रहा है। मधेपुरा के DM तरणजोत सिंह अब पश्चिम चंपारण की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जो सीमावर्ती जिला होने के कारण प्रशासनिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। शिवहर के डीएम विवेक रंजन को सिवान भेजा गया है, जहां कानून-व्यवस्था लगातार सरकार के विशेष फोकस में रही है।
अरवल की DM अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद भेजा गया है, जबकि भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी अब कटिहार जिला संभालेंगे। कटिहार में हाल के वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर और बाढ़ प्रबंधन एक बड़ा मुद्दा रहा है, ऐसे में उनकी तैनाती को अहम माना जा रहा है।
प्रतिभा रानी अब शिवहर की नई जिलाधिकारी होंगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निदेशक रहे वैभव श्रीवास्तव को सारण की कमान सौंपी गई है। खान निदेशक विनोद दुहन को अररिया भेजा गया है, जहां आपदा प्रबंधन से लेकर बॉर्डर सुरक्षा तक अनेक चुनौतियाँ मौजूद हैं। मत्स्य विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन मधेपुरा के नए DM बने हैं।
उद्योग विभाग में निदेशक शेखर आनंद अब शेखपुरा ज़िले को लीड करेंगे। ऊर्जा विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी अमृशा बैंस को अरवल का जिलाधिकारी बनाया गया है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक साहिला बक्सर की नई DM बनी हैं। कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह को कैमूर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

























