पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी द्वारा फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान पर मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने कहा कि हर देशवासी को निश्चित रूप से यह सुनकर की सब आतंकी कनेक्शन कष्ट हुआ होगा। मांझी ने जो बयान दिया है, वह बिल्कुल गलत है। ऐसे बयान से बचना चाहिए। मंत्री ने कहा कि लोग इस फिल्म को देखें। उन्होंने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने सच्चाई को देश के सामने लाया।
बिहार में टैक्स फ्री को हो गई फिल्म
फिल्म द कश्मीरी फाइल्स बिहार में टैक्स फ्री कर दी गई है। इसके पहले कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री की जा चुकी है। बिहार में टैक्स फ्री किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि फिल्म का आतंकी कनेक्शन है। उसकी जांच होनी चाहिए। बता दें इस फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं, कांग्रेस द्वारा सबसे पहले इस फिल्म को लेकर निगेटिव प्रतिक्रिया दी गई थी।