बिहार राज्य प्रतिभा खोज (Bihar Talent Search) कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल (MASHAL) की प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 7 और 8 जुलाई 2025 को एकलव्या एजुकेशनल कंपलेक्स, पलंगा में किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में U-14 और U-16 आयु वर्ग के 850 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिला एवं प्रखंड अधिकारियों ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड लेखापाल श्री रवि भूषण प्रसाद, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण और सीआरसी समन्वयकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाओं ने दिखाया दम
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, साइकिलिंग और अन्य खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। U-16 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आयुष यादव (कुरकुरी), 800 मीटर में निलेश कुमार (रामपुर फरीदपुर) और लंबी कूद में मुन्ना कुमार (परसा) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
U-14 वर्ग में 60 मीटर दौड़ के विजेता आयुष राज (विरनचक) और 600 मीटर में मोनू कुमार (गन्नीपुर) रहे। बालिका वर्ग में अनुष्का कुमारी (फुलिया टोला) ने 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
यह आयोजन बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को अब जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर प्रखंड लेखापाल श्री रवि भूषण प्रसाद, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्विवेदी, प्रभाष कुमार, मनोज कुमार वर्मा, शिव कुमार, सुधीर एवं विभिन्न सीआरसी के समन्वयक गण उपस्थित थे।