बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार को IPS में 5.5 करोड़ में दिल्ली कैपिटल टीम ने खरीदा है। मुकेश की इस सफलता से बिहार सरकार फूले नहीं समा रही है। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय ने मुकेश के सेलेक्शन पर खुशी जताई है। साथ ही जितेंद्र राय ने कहा बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। बिहारी खिलाड़ी हर जगह अपना डंका बजाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बिहार से बाहर हुए खेल के आयोजन में 72 मेडल बिहार के खिलाड़ियों ने हासिल किया है।
ओलंपिक में मेडल लाने का दावा
मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि आने वाले समय में ओलंपिक खेल में भी बिहारी खिलाड़ी मेडल लाकर बिहार ही नहीं देश का भी मान सम्मान बढ़ाएंगे। साथ ही कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता भी मंत्री जितेंद्र राय ने जताई। उन्होंने कहा कि बिहार के स्थानीय कलाकारों को बेहतर मंच मिले, इसको लेकर कला संस्कृति विभाग एक रोड में बना रही है। बिहार में जल्द ही फिल्म पॉलिसी भी आने जा रही है, जिससे बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
निकाय चुनाव: चुनावी मैदान में दिखे भोजपुरी कलाकार, अक्षरा सिंह और गोलू राजा ने किया रोड शो
‘बिहार में फिल्मों की शूटिंग भी होगी’
जितेंद्र राय ने दावा किया कि जल्दी ही बिहार में फिल्मों की शूटिंग भी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के कलाकार बॉलीवुड या भोजपुरी सभी जगह पर अपना डंका बजा रहे हैं। वहीं खेल को बढ़ावा देने के लिए अब राज्य सरकार हर प्रखंड और पंचायत में अब छोटे-छोटे इनडोर स्टेडियम बना रही है। यहां पर पंचायतों के खिलाड़ी की भी प्रतिभा निखर के आएगी। वहीं राजगीर में बनने वाली फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भी काम चल रहा है। सरकार अपने स्तर से हर काम कर रही है। बिहार की भी अपना फिल्म पॉलिसी होगी, जिससे काफी फायदा लोगों को भी होगा। वहीं भोजपुरी बढ़ रही अश्लीलता को लेकर मंत्री ने कहा इस पर लगाम लगनी चाहिए। सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी दायित्व है कि वह अश्लीलता पर लगाम लगाने के लिए पहल करें।