राज्य सरकार के मंत्री और छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Bablu Threat Case) को जान से मारने की धमकी दी गई। इस धमकी का वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसमें मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ युवकों को धमकी भरे अंदाज़ में बात करते देखा गया।
घटना की जानकारी सामने आने के बाद यह मामला न केवल राजनीतिक बल्कि कानूनी रूप से भी संवेदनशील बन गया है। वीडियो में यह कहा गया — “आप, लोगों की भीड़ में फंस जाएंगे, उसी दिन रगड़े जाएंगे।” यह बयान सीधा-सीधा धमकी की श्रेणी में आता है, और इसलिए सुपौल थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने स्वयं इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
Bihar SIR: अंतिम मतदाता सूची जारी, पटना में 48 लाख से ज़्यादा वोटर.. नई सीटों पर दिखा बड़ा उछाल
मामला 27 सितंबर 2025 की रात का है, जब लगभग 12:30 बजे एक यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/@amanKhanentertainment5180) पर यह वीडियो अपलोड किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद 30 सितंबर को मंत्री नीरज बबलू ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी और पूरे मामले को साजिश करार दिया।
FIR संख्या 489/25 के तहत दर्ज इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 351 और IT एक्ट की धारा 66(D) के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब इस केस की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वीडियो को यूट्यूब से हटा लिया गया है, जबकि साइबर थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
क्या बोले मंत्री नीरज बबलू?
मंत्री नीरज बबलू ने कहा, “हमें दो दिन पहले इस वीडियो की जानकारी मिली थी। हमने तुरंत डीएम और एसपी को सूचित किया और FIR दर्ज करवाई। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ये अररिया इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों की हरकत है, जो चुनाव के नज़दीक आते ही भय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं किसी भी प्रकार की साजिश से डरने वाला नहीं हूं। प्रशासन दोषियों को जल्द गिरफ्तार करेगा।” इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि मंत्री इसे चुनावी साजिश के रूप में देख रहे हैं, जहां जानबूझकर भय और भ्रम का माहौल बनाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।