BJP MLA Mishrilal Yadav Resigns: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ा झटका लगा है। अलीनगर के मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। मिश्रीलाल ने बीजेपी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में अब पिछड़ों का सम्मान नहीं बचा है और स्वाभिमान की बात करने वालों को हाशिए पर धकेला जा रहा है।
मिश्रीलाल यादव ने कहा, “बीजेपी अब टी की पार्टी नहीं रह गई है, यह एक घमंड में डूबी संगठन बन चुकी है। मुझे लगातार टॉर्चर किया गया, मेरे स्वाभिमान की अनदेखी की गई। मैंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्र देने का निर्णय ले लिया है।” उनके इस बयान ने राज्य की राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है, खासकर ऐसे वक्त में जब चुनावी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सभी दल अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
2020 में मिश्रीलाल यादव ने मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) से अलीनगर विधानसभा चुनाव जीता था। उस समय वीआईपी, एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी। लेकिन 2022 में वीआईपी पार्टी में टूट हुई और चार में से तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए — उन्हीं में से एक मिश्रीलाल यादव भी थे। अब, तीन साल बाद, उन्हीं मिश्रीलाल ने बीजेपी को “अहंकारी और पिछड़ों के प्रति असंवेदनशील” बताते हुए अलविदा कह दिया है।
उन्होंने आगे कहा, “30 वर्षों तक अलीनगर से एनडीए का विधायक नहीं रहा, लेकिन 2020 में मैंने यह रिकॉर्ड तोड़ा। आज बीजेपी ने मेरा अपमान किया है। अब उस पार्टी में रहना मेरे जैसे स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए संभव नहीं है।”
जब उनसे पूछा गया कि अब वे किस पार्टी में शामिल होंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया। मिश्रीलाल ने कहा, “मैं सेकुलर विचारधारा वाला व्यक्ति हूं, इसलिए सेकुलर पार्टियों में जा सकता हूं, लेकिन अभी यह नहीं बताऊंगा कि कौन-सी पार्टी में जाऊंगा। इतना जरूर कहता हूं कि अलीनगर से मैं हर हाल में चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनके बेटे, जो पिछले 10 वर्षों से मुखिया हैं, भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बेटा किस दल से चुनाव लड़ेगा।






















