बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या (Mokama Murder Case) के मामले ने चुनावी समर के बीच नया मोड़ ले लिया है। आधी रात को पुलिस ने जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुई, जिसने पूरे बिहार के राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दुलारचंद यादव के पोते द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में अनंत सिंह का नाम प्रमुख आरोपी के तौर पर दर्ज है। एफआईआर में कहा गया है कि हत्या की साजिश में सीधे तौर पर अनंत सिंह की भूमिका रही। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए विशेष टीम के जरिये छापेमारी की और उन्हें हिरासत में लिया।
इसको लेकर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस मामले में रात में अनंत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और लगातार छापेमारी चल रही है। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि दोनों पक्षों के समर्थकों के आमने-सामने आ जाने की वजह यह घटना हुई। दोनों पक्षों के लोगों में पत्थरबाजी और मारपीट हुई जिसमें दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते वक्त जो घटना हुई थी उसे भी जोड़ा गया है। एसएसपी ने बताया कि इस हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पाया की अनंत सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना के वक्त वहां मौजूद थे।






















