बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले मोकामा (Mokama Roadshow) का सियासी माहौल अचानक गरमा गया है। सोमवार को जेडीयू के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में एक विशाल रोड शो निकाला। रोड शो में गाड़ियों का लंबा काफिला, फूलों की बारिश और नारेबाजी ने इलाके की चुनावी हवा को गर्म कर दिया। लेकिन यह राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन अब दोनों नेताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्रशासन ने रोड शो आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रोड शो में अत्यधिक गाड़ियां शामिल थीं और कुछ में सायरन का इस्तेमाल किया गया था, जो कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाता है। स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियां जब्त कर ली हैं और थाना स्तर पर शिकायत दर्ज कर दी गई है।
लालू प्रसाद यादव का दानापुर में रोड शो.. रीतलाल यादव के लिए मांगा वोट
मोकामा डीएम के अनुसार, बिना अनुमति के रोड शो के मार्ग में बदलाव किया गया और भीड़ नियंत्रण के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हुआ। इस आधार पर आयोजकों के खिलाफ आचार संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आवेदन देने वाले आयोजक को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि जांच के दायरे में रोड शो में शामिल अन्य वाहनों की भी सूची तैयार की जा रही है।
गौरतलब है कि जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह फिलहाल दुलारचंद हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में हैं और चुनाव प्रचार की कमान ललन सिंह व सम्राट चौधरी ने संभाली हुई है। ऐसे में जेडीयू ने मोकामा में अपनी राजनीतिक पकड़ दिखाने के लिए यह रोड शो किया था। भीड़ उमड़ी, लेकिन नतीजे में मामला उल्टा पड़ गया।






















