इंटरमीडिएट की परीक्षार्थी (Intermediate Exam) रूपा के जुनून के सामने आज भागलपुर शिक्षा विभाग (Bhagalpur Education Department) भी हैरान हो गया। दरअसल 2 दिन पहले मां बनी रूपा आज अपने परीक्षा केंद्र उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा देने पहुँची और 3 घंटे बैठकर आराम से परीक्षा पूरा किया। रूपा ने कहा कि उसका एक साल बर्बाद हो जाता इसलिए आज परीक्षा देने आना पड़ा।
जिला प्रशासन की ओर से सारी सुविधा
रूपा ने कहा कि इतिहास की परीक्षा थी बढ़िया लिखे हैं। मेरी बच्ची मेरी मां के पास घर में है। रूपा के साथ परीक्षा दे रही छात्रा ज्योति ने बताया कि इनको कोई तकलीफ नहीं हुई अच्छे से इन्होंने परीक्षा दी है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हम लोगों में भी खुशी का माहौल है। 2 दिन पहले रूपा ने बच्ची को जन्म दिया और आज परीक्षा देने पहुंची। जिला प्रशासन की ओर से सारी सुविधा मुहैया कराई गई थी।
परीक्षा के दौरान प्रसव पीड़ा
बता दें कि 2 फरवरी को इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान रूपा को प्रसव पीड़ा हुई थी। जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस भेजकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद रूपा ने खूबसूरत बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन वो आराम ना कर आज परीक्षा देने पहुंची। रूपा का जज्बा बेहद ही काबिल-ए-तारीफ है।