विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले महागठबंधन (INDIA Bloc) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस की देरी और राजद की जिद के बीच अब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी खुलकर नाराज दिख रहे हैं। सहनी ने आज महागठबंधन छोड़ने की धमकी तक दे डाली, जिससे पटना का राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।
पटना के होटल मौर्या में बुलाई गई सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही VIP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हुई। गुस्से में भरे कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे की शर्ट की कॉलर पकड़ ली और कुर्सियाँ तक फेंकी गईं। यह दृश्य बता रहा था कि पार्टी के अंदर भी असंतोष गहराता जा रहा है। बताया जा रहा है कि सहनी पहले दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता करने वाले थे, लेकिन उन्होंने उसे पहले 4 बजे और फिर अब शाम 6 बजे के लिए टाल दिया है।
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से कांग्रेस हाईकमान और तेजस्वी यादव के फोन के बाद फिलहाल सहनी ने अपना निर्णय रोक दिया है। अंदरखाने खबर यह है कि VIP अध्यक्ष ने महागठबंधन से कम से कम 24 सीटों की मांग की है, जबकि RJD मात्र 15 सीटें देने पर अड़ी है। यही खींचतान अब गठबंधन के लिए सिरदर्द बन गई है।
महागठबंधन में मुकेश सहनी का ‘अपमान’? दिलीप जायसवाल बोले– RJD-Congress ने ‘डगरा का बैगन’ बना दिया
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच तालमेल की कमी अब खुलकर सामने आने लगी है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, लेकिन अब तक उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं हो पाई है। राजद और कांग्रेस अपने स्तर पर सिंबल बांटने में जुटी हैं, मगर गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस विवाद को नकारते हुए कहा कि “महागठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है। सिंबल बांटे जा रहे हैं और प्रक्रिया जारी है। जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।” हालांकि, जिस तरह से सहनी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल रहे हैं, वह साफ इशारा करता है कि सब कुछ उतना “ठीक” नहीं है, जितना दिखाया जा रहा है।






















