केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सीएम फेस को लेकर कहा कि पता नहीं ये भ्रम क्यों है, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन उसकी प्रक्रिया है। भाजपा की अलग बैठक होगी, जदयू की अलग, और एनडीए के दलों की अलग-अलग बैठक होगी। फिर सब मिलकर निर्णय लेंगे। एनडीए की बैठकों में नेता का चुनाव होगा। मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
बीजेपी आज चुनेगी अपने विधायक दल का नेता.. वही होगा डिप्टी सीएम
जदयू विधायकों की बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर हो रही है, जबकि भाजपा की एक अलग बैठक पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होनी है। इन दोनों बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की एक संयुक्त बैठक होगी। निर्वाचित होने के बाद, नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
नीतीश कुमार ने अपने सभी MLA को बुलाया.. थोड़ी देर में JDU विधायक दल की बैठक
20 नवंबर को, नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन एक भव्य समारोह के रूप में किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ एनडीए नेता मौजूद रहेंगे।






















