पटना में एनडीए खेमे (Bihar NDA Meeting) में तेज़ हलचल है, क्योंकि भाजपा और जेडीयू दोनों अपने-अपने विधायक दल की अलग-अलग बैठकों में नए नेता के चयन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने जा रहे हैं। इसके बाद दोपहर में एनडीए के सभी विधायक एक साथ इकट्ठा होंगे और अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे। पूरे राजनीतिक माहौल में यह साफ झलक रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता संभालने की तैयारी में हैं और एनडीए के शीर्ष नेताओं की ओर से भी संकेत इसी दिशा में जाते दिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने पटना पहुंचकर स्पष्ट किया कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। उनके मुताबिक बिहार ही नहीं, देश भी विकास की ओर तेज़ी से आगे बढ़ेगा और एनडीए इसकी गारंटी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने भी इस प्रक्रिया को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व को राज्य के विकास से जोड़ते हुए दावा किया कि बिहार ने उनके नेतृत्व में हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

वहीं भाजपा नेता प्रेम कुमार का कहना है कि आज भाजपा विधानमंडल दल के नेता का चुनाव होगा और इसके साथ ही बिहार एक “ऐतिहासिक शपथ ग्रहण” का साक्षी बनेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता इस समारोह में मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि बिहार के राजनीतिक इतिहास का निर्णायक पड़ाव माना जा रहा है।
नीतीश कुमार ने अपने सभी MLA को बुलाया.. थोड़ी देर में JDU विधायक दल की बैठक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक की पूरी रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि दोपहर 3:30 बजे केंद्रीय हॉल में एनडीए अपना नेता चुनेगा और इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को औपचारिक तौर पर सरकार बनाने का दावा सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को राज्यभर में उत्सव जैसा माहौल दिया जा रहा है और इसमें 2 लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष रूप से इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।
भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद और नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत बताया। उनका कहना है कि बिहार की जनता ने एनडीए के प्रति भरोसा जताते हुए स्पष्ट जनादेश दिया है और इससे राज्य में नई ऊर्जा के साथ सरकार काम करेगी।
सांसद मनन कुमार मिश्रा और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी साफ संकेत दिया कि एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता के रूप में नीतीश कुमार का नाम सर्वसम्मति से तय होगा। उनका कहना है कि यह केवल औपचारिक प्रक्रिया है, लेकिन राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण।
इसी कड़ी में कटिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि आज नेता और उप-नेता का चयन होगा, जबकि कल नीतीश कुमार की अगुवाई में नई एनडीए सरकार शपथ लेगी। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व हर पहलू पर नज़र रखे हुए है और फैसले सर्वसम्मति से लिए जाएंगे।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों—नितिन नबीन, मैथिली ठाकुर, जिबेश कुमार और लखेंद्र कुमार रौशन—ने इस अवसर को पार्टी और राज्य के लिए ऐतिहासिक बताया। इन नेताओं ने कहा कि जनता ने डबल इंजन की सरकार को भारी समर्थन देकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार विकास की गति को रुकने नहीं देना चाहता।






















