Bihar NDA MPs Meet PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक विजय के बाद अब सियासत का फोकस दिल्ली शिफ्ट हो गया है। बिहार एनडीए के कुल 30 सांसद आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह न सिर्फ चुनावी सफलता के लिए आभार प्रकट करने का अवसर है, बल्कि बिहार में आगे की राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र–राज्य तालमेल को मजबूत करने को लेकर भी अहम संदेश दे सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार में कई बड़े पैमाने की रैलियां की थीं, जिसने एनडीए को मिली भारी बढ़त में निर्णायक भूमिका निभाई।
एनडीए सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में जदयू, भाजपा, लोजपा (रामविलास), हम (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सांसद शामिल होंगे। झंझारपुर से जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने और उनके मार्गदर्शन प्राप्त करने के उद्देश्य से तय की गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए को उम्मीद से कहीं अधिक सीटें मिली हैं और यह साबित करता है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि को व्यापक रूप से स्वीकार किया। मंडल के अनुसार, ‘नीतीश–मोदी की जोड़ी’ पूरे चुनावी अभियान में लगातार चर्चा में रही और लोगों ने इस जोड़ी पर भरोसा जताया।
गौरतलब है कि पिछला विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यभर में 14 चुनावी रैलियां कीं और कई स्थानों पर रोड शो भी किए। दिलचस्प बात यह रही कि जिस इलाके में उनकी रैलियां हुईं, वहां मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पीएम मोदी की सक्रियता, नीतीश सरकार का ग्राउंड नेटवर्क और गठबंधन की संयुक्त रणनीति, एनडीए को 243 में से 202 सीटों तक पहुंचाने में प्रमुख कारक रहे। इनमें भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हम (S) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं।






















