बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दसवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से निकल चुके हैं। कुछ ही देर में वह गांधी मैदान पहुंचेंगे। यहां वह सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नितिन नवीन, मंगल पांडेय, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार समेत करीब 18 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए मेघालय और छत्तीसगढ़ के मुख्यमत्री पटना पहुंचे। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे, जो गांधी मैदान में होगा। उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। मोदी जी के नेतृत्व में हमने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह जीत बिहार के लोगों की है।’ इधर, नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से मिलने होटल मौर्या पहुंच चुके हैं। यहां से उनके साथ वह गांधी मैदान जाएंगे।
नीतीश के शपथ समारोह पर NDA में उत्साह.. नेताओं ने कहा- बिहार में 10वीं पारी की ऐतिहासिक शुरुआत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के मौके पर पटना पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस नई सरकार के साथ बिहार विकसित हो रहे भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा। उन्होंने एनडीए सरकार चुनने के लिए आम लोगों को बधाई दी।
बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों की तरफ से मैं बिहार में नई सरकार को बधाई देने आया हूं। आज हम यहां जो देख रहे हैं, वो नीतीश कुमार जी के बहुत बड़े अनुभव और डबल इंजन सरकार के सार्थक प्रयासों का नतीजा है। मैं बिहार के लोगों को बधाई देता हूं। मैं नीतीश जी, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जी और आज शपथ लेने वाली नई कैबिनेट को बधाई देता हूं।
पटना में हर तरफ सुबह से माहौल समारोह जैसा हो गया है। सड़कों के किनारे भाजपा-जदयू समेत एनडीए के सभी दलों के पोस्टर-बैनर दिख रहे हैं तो पटना एयरपोर्ट पर लगातार वीआईपी मूवमेंट चल रहा है। पटना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस से भी कई नेता पहुंचे हैं। वीआइपी मूवमेंट के कारण सड़कों पर आम आवाजाही को कई जगह प्रतिबंधित किया गया है।






















