Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों एक नए विवाद से गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी पर एनडीए ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने इस बयान को लोकतंत्र और सामाजिक मूल्यों पर गहरी चोट बताया। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने भी इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि बिहार की जनता इस अपमान का करारा जवाब देगी।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की माता जी के प्रति जिस तरह अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, वह न सिर्फ प्रधानमंत्री का बल्कि पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है और यह बिहार की संस्कृति और जनता की संवेदनशीलता के विपरीत है। विजय सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल और तेजस्वी की पार्टी के नेता न तो शर्मिंदा हैं और न ही माफी मांगने को तैयार, जबकि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की बात करने वाला समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह राजनीति का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण क्षण है। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि पूरा बिहार इस समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और इस तरह की हरकतें विपक्ष के पतनशील सोच को उजागर करती हैं।
समस्तीपुर से एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान दरअसल देश की जनभावना का अपमान है। राजनीति में असहमति और आलोचना की जगह हमेशा रहेगी, लेकिन अभद्रता और व्यक्तिगत हमले लोकतंत्र को कमजोर करते हैं। शांभवी चौधरी ने कहा कि इस अपमानजनक टिप्पणी का जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी और कांग्रेस-राजद गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।






















