बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी समीकरण और विवाद भी सामने आने लगे हैं। एनडीए गठबंधन के भीतर ही अब सीटों को लेकर तनातनी बढ़ती दिख रही है। ताजा विवाद सिकंदरा विधानसभा सीट को लेकर खड़ा हुआ है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने साफ शब्दों में कहा है कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए किसी सहयोगी दल को दूसरे की जीती हुई सीट पर दावेदारी नहीं करनी चाहिए।
NDA में चिराग पासवान से टेंशन
सोमवार (22 सितंबर 2025) को गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने लोजपा (रामविलास) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सिकंदरा से हमारे विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी चुनाव लड़ेंगे और इसमें कोई समझौता नहीं होगा। गठबंधन की लाज इतनी तो होनी चाहिए कि जीती हुई सीट पर सहयोगी दल का उम्मीदवार उतारने की कोशिश न की जाए।” मांझी का यह बयान सीधे तौर पर चिराग पासवान की पार्टी पर दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है।
मांझी के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में अंदरूनी खींचतान चरम पर है। बिहार की राजनीति में सिकंदरा सीट महज एक विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि दलित राजनीति और गठबंधन समीकरणों का अहम केंद्र बन चुकी है। चिराग पासवान की पार्टी यदि इस सीट पर दावेदारी ठोंकती है, तो यह एनडीए की एकजुटता पर सवाल खड़ा कर सकता है।
तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला
वहीं, मांझी ने विपक्षी महागठबंधन और खासकर तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला। नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव द्वारा एक्स (Twitter) पर की गई पोस्ट को लेकर मांझी ने कहा कि “तेजस्वी को पीएम मोदी की मां से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दो-दो बार अभद्र टिप्पणी की है। यह केवल अपमान नहीं बल्कि बिहार की राजनीतिक संस्कृति को गिराने जैसा है।”
प्रियंका गांधी की मोतिहारी रैली में जुटे पप्पू यादव.. मोदी सरकार पर साधा निशाना
मांझी ने याद दिलाया कि 2005 से पहले लालू-राबड़ी शासनकाल को हाईकोर्ट तक ने “जंगलराज” करार दिया था। उन्होंने कहा, “उस दौर में लोगों को जुगनू जैसी बिजली मिलती थी, आज 8400 मेगावाट बिजली उपलब्ध है। यह विकास तेजस्वी यादव को क्यों नहीं दिखता?” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि तेजस्वी और कांग्रेस के नेताओं को ‘मां से सद्बुद्धि’ मांगनी चाहिए ताकि वे बिहार में शांति, अमन और विकास को स्वीकार कर सकें।
Bihar Politics: ऊंची जात का दलाल.. नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी के विधायक का विवादित बयान
इसी बीच 26 सितंबर को मोतिहारी में प्रियंका गांधी की सभा पर भी मांझी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में सबको आजादी है, वे आएं लेकिन अच्छा होगा अगर वे भी पीएम की मां पर की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांग लें।”






















