बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) एनडीए में सीट बंटवारे की रस्साकशी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान जहां 25 से 30 सीटों की मांग पर अड़े हैं, वहीं उनके चाचा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने सियासी मोर्चा खोल दिया है। पारस ने एलान किया है कि उनकी पार्टी उन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां चिराग पासवान की पार्टी चुनाव लड़ेगी।
चिराग पासवान को मनाने पहुंचे नित्यानंद राय.. दिल्ली में सियासी डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी और एलजेपी (रामविलास) के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत अंतिम चरण में है। बीजेपी चिराग को 22 सीटों पर मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन चिराग अपने जनाधार के दम पर अधिक सीटों की मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में पारस का यह एलान चिराग की सियासी रणनीति को सीधा झटका माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी “चिराग के सभी उम्मीदवारों की करारी हार सुनिश्चित करेगी।”






















