बिहार के वैशाली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां नीट परीक्षा में असफलता के तनाव ने एक होनहार छात्र की जान ले ली। हाजीपुर के आजमपुर गांव निवासी कुबेर कुमार (20 वर्ष), जो कोलकाता में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था, ने रविवार रात एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परीक्षा के तनाव ने तोड़ा हौसला
जानकारी के अनुसार, कुबेर ने रविवार को दिग्घी कला स्थित परीक्षा केंद्र में NEET-UG 2025 की परीक्षा दी थी। उसने घर लौटकर परिजनों को बताया कि परीक्षा “ठीक” गई, लेकिन उसका असली मानसिक हाल इससे बिल्कुल उलट था। कोलकाता में रह रही उसकी ममेरी बहन ने रात में उसके पिता को फोन कर सतर्क किया कि कुबेर तनाव में है और कोई गलत कदम उठा सकता है।
होटल में बुक किया कमरा, फिर नहीं लौटा
रात करीब 12:30 बजे कुबेर ने हाजीपुर के न्यू होटल उर्वशी में ऑनलाइन पेमेंट कर कमरा नंबर 105 बुक किया। अगले दिन जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुट गए। होटल पहुंचकर जब कमरे का ताला तोड़ा गया, तो अंदर उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला।
पुलिस को मिले अहम सुराग
होटल रूम से NEET का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पर्स और अन्य निजी सामान बरामद किए गए हैं। यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि छात्र लंबे समय से मानसिक दबाव में था और यह कदम उसने परीक्षा में असफलता के डर से उठाया।