Bihar Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ की एक गंभीर घटना में बिहार पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई कर पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में चार सूडान के और एक बोलीविया का रहने वाला है। इनके पास से फर्जी पासपोर्ट, भारतीय आधार कार्ड के डिजिटल दस्तावेज और उर्दू की धार्मिक किताबें बरामद हुई हैं। यह कार्रवाई घोड़ासहन बस स्टैंड चौक पर की गई, जहां ये लोग पटना जाने वाली बस पकड़ने की फिराक में थे।
सूत्रों के अनुसार, एसएसबी की 71वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि जीतना थाना क्षेत्र के अगरवा गांव से पांच विदेशी भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर चुके हैं और किसी स्थानीय व्यक्ति की मदद से आगे का सफर तय करने वाले हैं। एसपी के निर्देश पर घोड़ासहन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। जांच में पता चला कि इन विदेशी नागरिकों में सूडान के अहमद मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, ओसमान अलविद और मोहम्मद कामिल के अलावा बोलीविया के मिगुएल सोलोनो चावेज शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो धार्मिक किताबें, तीस हजार रुपये नकद, नेपाली सिगरेट, एक घड़ी और बस के पांच टिकट जब्त किए। मोबाइल की डिजिटल जांच में दो नागरिकों के फर्जी पासपोर्ट, वीजा और आधार कार्ड की प्रतियां मिली हैं। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए विदेशी नागरिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे उनके उद्देश्य और मंसूबों पर संदेह गहराता जा रहा है।
पुलिस ने इनके स्थानीय सहयोगी शत्रुघ्न यादव को भी गिरफ्तार किया है। शत्रुघ्न जीतना थाना क्षेत्र का निवासी है और उस पर नेपाल से भारत तक इन लोगों को पहुंचाने का आरोप है। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या ये विदेशी नेपाल की जेल से फरार कैदी तो नहीं हैं। फिलहाल, सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है और उनके संपर्कों की कड़ी खोजी जा रही है।


















