बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Govt Formation 2025) के नतीजे आने के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुकी है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, और इसी समयसीमा के भीतर 18वीं विधानसभा के गठन तथा नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियाँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और संजय झा दिल्ली में एनडीए नेतृत्व से गहन बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार गठन की रूपरेखा, मंत्रिमंडल विस्तार और जेडीयू की प्राथमिकताओं को लेकर उच्च स्तर पर अहम बैठकों का दौर जारी है। इन चर्चाओं के बाद अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को इस्तीफा सौंपा जाएगा, जिसे पूरी तरह औपचारिक प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है।
नीतीश कुमार की राज्यपाल से प्रस्तावित मुलाकात में शपथ ग्रहण की संभावित तारीख पर भी चर्चा होगी, क्योंकि इस बार शपथ समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने की तैयारी है। प्रधानमंत्री ने बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है, और उनका शेड्यूल ही अंतिम तिथि तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। इसी वजह से पटना से दिल्ली तक पूरे कार्यक्रम को पीएम के कार्यक्रम के अनुरूप तय करने में तेजी आ गई है।
चिराग पासवान के पास हैं 19 MLA.. डिप्टी सीएम और मंत्री पद पर खुलकर बोले
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए के सभी घटक दल अपने-अपने विधायक दल की बैठकों में जुटेंगे, जहां विधायक दल का नेता चुना जाएगा और समर्थन पत्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की संयुक्त बैठक आयोजित होगी, जिसमें नीतीश कुमार को पुनः विधायक दल का नेता चुने जाने पर लगभग सहमति बन चुकी है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा, जो उन्हें भारत की राजनीति में सबसे अधिक कार्यकाल वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में और भी ऊपर पहुंचा देगा।
नई सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, किन विभागों का बंटवारा कैसे होगा और आने वाले पांच साल की प्राथमिकताएँ क्या होंगी—इन सभी मुद्दों पर गठबंधन के भीतर अगले हफ्ते से तेज चर्चा होने की संभावना है। एनडीए की भारी जीत के बाद बिहार की सियासत का अगला अध्याय बनने ही वाला है, और आने वाले दिनों में राजनीतिक घटनाक्रम बेहद तेज़ी से बदलते दिखाई देंगे।






















