पटना : ओमिक्रॉन संक्रमण के कारण लोग नए साल का जश्न घर के बाहर नहीं मना सकेंगे। सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क बंद रखने का आदेश दिया है। मंगलवार को सूबे में कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
गया और पटना में मिले सबसे अधिक मरीज
नए 43 मरीजों में सबसे अधिक गया जिले के हैं। यहा सबसे अधिक 17 नए केस सामने आए हैं। राजधानी पटना में 10 मरीज मिले हैं। अब कुल सक्रिय मरीज 155 हो गए हैं। पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 78 हो गई है। पटना के नए मरीजों में एक किशोरी को छोड़कर सभी वैक्सीनेटेड हैं। इनमें एक व्यक्ति पहली डोज ले रखी है। जबकि आठ ने दोनों डोज लगवा रखी है।
एंटीजन किट से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
इनके अलावा पटना में एंटीजन किट से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल में जांच कैंप लगा था। यहां 200 लोगों की जांच में 16 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनका सैंपल अब आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। आरटी-पीसीआर जांच पॉजिटिव आने पर सभी को आईसोलेट किया जाएगा। इसके बाद ये सभी पॉजिटिवों की गिनती में आएगी। स्वास्थ्य विभाग आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट की ही गिनती करता है। राहत की बात है कि फिलहाल सूबे में ओमिक्रॉन का एक ही संक्रमित नहीं निकला है।