Bihar News दरभंगा जिले के मकरंदा गांव (मनीगाछी) के अरविंद अचल को आईसीसी के डेवलपमेंट अंपायर पैनल में जगह मिली है. इसके साथ ही वे बिहार के पहले क्रिकेट अंपायर बन गए हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है. अब अरविंद आईसीसी की प्रतियोगिताओं और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करेंगे.हाल ही में उन्होंने एस्टोनिया की राजधानी टालिन में स्विट्जरलैंड और एस्टोनिया के बीच खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की.
पीएम मोदी ने मन की बात में किया बड़ा एलान, कहा UPSC के असफल उम्मीदवारों को मिलेगा नया मौका
अरविंद अचल की उपलब्धि बिहार के लिए गर्व का पल है. अब तक बिहार से कोई भी क्रिकेट अंपायर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नहीं पहुंच पाया था. अरविंद ने यह उपलब्धि हासिल कर साबित कर दिया कि प्रतिभा और जुनून की कोई सीमा नहीं होती. क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि अरविंद की यह सफलता बिहार के उन युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है, जो खेल जगत में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं. वे यह समझ पाएंगे कि केवल खिलाड़ी बनकर ही नहीं, बल्कि अंपायरिंग, कोचिंग और अन्य क्षेत्रों में भी सफलता हासिल की जा सकती है.
अरविंद अचल की कहानी उन युवाओं के लिए मिसाल है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं. उनका सफर यह बताता है कि अगर मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए तो सपनों को हकीकत बनाया जा सकता है.लगातार 25 साल की मेहनत, समर्पण और संघर्ष के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पैनल तक का सफर तय किया. यह सफर आसान नहीं था, खासकर तब जब क्रिकेट को भारत जैसे देशों में जितनी अहमियत मिलती है, उतनी स्विट्जरलैंड जैसे देशों में नहीं. लेकिन अरविंद ने हार नहीं मानी और अपने सपनों को साकार करने में जुटे रहे.





















