Bihar News बिहार के आरा (भोजपुर जिला) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंटर का 18 वर्षीय छात्र सन्नी कुमार सिंह की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता का नाम उपेंद्र कुमार सिंह है। मूल रूप से वे बड़हरा थाना क्षेत्र के एकवना गांव (वार्ड संख्या 9) के निवासी हैं, लेकिन हाल ही में वे नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा में मारुति सुजुकी शोरूम के पास अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यह हत्या इंस्टाग्राम पर हुए विवाद से जुड़ी है। अंकिता (फरीदाबाद निवासी) का पहले सन्नी के एक चचेरे भाई से प्रेम प्रसंग था, जिसका सन्नी विरोध करता था। बाद में अंकिता का बादल से संबंध हो गया। गुस्से में सन्नी ने इंस्टाग्राम पर अंकिता को गाली दी। परिजनों ने तुरंत बादल (चरखंभा गल्ली के पास महतो टोली निवासी) से संपर्क किया। पूछताछ में बादल ने राजा (औरंगाबाद निवासी) का नाम लिया। परिजनों ने फौरन नवादा थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बादल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने पूरी साजिश कबूल कर ली। बादल की निशानदेही पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भरे गड्ढे से सन्नी का शव बरामद किया गया। पुलिस इस मामले में आगे जांच-पड़ताल कर रही है.मृतक के भाई ने विवाद का कारण एक लड़की को बताया और कहा कि उस लड़की का कहना है कि मेरे भाई ने उसे गाली दिया था और लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड बादल से बोली थी कि जब तक तुम इस लड़के को नहीं मारोगे,तब तक हम तुमसे शादी नहीं करेंगे और जहर खा लेंगे.इस आवेश में आकर बादल और उसके साथ रहें लड़कों ने मेरे भाई की हत्या कर दी.मेरे मृत भाई के साथ उस लड़की का कोई अफेयर नहीं था.वो लड़की यहां नहीं रहती है,वो दिल्ली फरिदाबाद में रहती हैं.उस लड़की से मेरे भाई की सोशल मीडिया से जान पहचान हुई थी और मारने वाले भी सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ही कनेक्टिंग है.वहीं मौके पर हत्या मामले की छानबीन में जुटें नवादा थानाध्यक्ष से जब घटना के संबंध में पुछा गया तो उन्होंने पहले वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए बोलने से इंकार किया.






















