Bihar News बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए 2 सितंबर को मुजफ्फरपुर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में कुल 18 पदों पर बहाली की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार यह शिविर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर द्वारा 2 सितंबर (शनिवार) को गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन, मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जाएगा. कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इस जॉब कैंप में Chitralekha Retails LLP, Kalambagh Chowk, Muzaffarpur द्वारा सेल्समेन के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
Bihar News दरभंगा के अरविंद अचल बने बिहार के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर
ता दें कि इस कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यहां से मिलने वाले रोजगार का वेतन 11 से 24 हजार रुपए प्रति महीना होगा. इसके साथ ही PF और ESI का भी लाभ दिया जाएगा. चयनित युवाओं की नौकरी का कार्य क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिला होगा. इस कैंप में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए.
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (तिरहुत प्रमंडल) जैनेंद्र कुमार ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड और बायोडाटा के साथ 2 सितंबर 2025 को नियोजनालय परिसर में हाजिर होकेर इस अवसर का लाभ उठाएं.इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को एनसीएस पोर्टल पर नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जो इच्छुक अभ्यर्थी नियोजनालय में रजिस्टर्ड नहीं है, वह किसी भी वर्किंग डे पर नियोजनालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. या फिर N.C.S Portal (www.ncs.gov.in) पर स्वयं Job Seekers के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. N.C.S Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ्री है.यह शिविर खासकर उन युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है जो तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं.





















