Bihar News बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि बिहार में दो चरण में 6 और 11 नवंबर को चुनाव होंगे और 14 नवंबर को मतगणना होगा। इसकी अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। सारण जिले में आगामी 6 नवंबर प्रथम चरण में वोट डाले जाएंगे। जिले भर में कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 29 लाख 6 हजार 720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मैक्सवेल और कमिंस होंगे टीम से बाहर
प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे चुनाव आयोग सीधे निगरानी रख सके। साथ ही, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने साफ किया है कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करना होगा और चप्पे चप्पे हमारी निगरानी होगी।
छपरा के जिला पदाधिकारी सह रिटर्निंग ऑफिसर अमन समीर ने परिसदन में प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और संवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ समन्वय बनाते हुए योजना तैयार की है। जिला पदाधिकारी ने आम मतदाताओं से भी अपील की है कि वे निडर होकर मतदान करें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल प्रशासन को दें। मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य भी पूर्ण हो चुका है और नए मतदाताओं को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं।






















